आ रहे हैं 'राफेल', अंबाला में लगी धारा 144, लोगों को घरों की छत पर न जाने के निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
7/29/2020

हरियाणा की धरती पर आज पांच फाइटर जेट 'राफेल' उतर जाएंगे। फ्रांस से आए इस फाइटर जेट की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की जाएगी। इसके चलते अंबाला और इससे लगते चार गांवों में धारा 144 लगाई गई है।

राफेल की लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों की आवाजाही व अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने धारा 144 लगाए जाने के आदेश जारी किए। लोगों को घरों की छत पर पर न जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा गया है कि अगर कोई छत पर नजर आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक लगते धूलकोट, बलदेव नगर, गरनाला, पंजोखरा आदि गांवों में धारा 144 लगाई गई है। इन जगहों पर किसी भी प्रकार की तस्वीर नहीं ली जा सकती। बता दें कि धूलकोट, पंजोखरा, गरनाला, बरनाला, धनकौर व जनेतपुर गांव व अंबाला शहर का बलदेव नगर एरिया, एयरफोर्स स्टेशन से एकदम सटे हुए हैं।

बलदेव नगर का कुछ एरिया तो एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में ही आता है। ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसीलिए यह आदेश जारी किए गए हैं।

7,364 किमी का सफर तय करके अंबाला पहुंचेंगे

पांच लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से 7,364 किमी का सफर तय करके बुधवार को अंबाला पहुंचेंगे। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन विमानों की अगवानी करेंगे। राफेल के आगमन को लेकर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर एहतियातन वायुसेना के ग्लोबमास्टर, चिनूक, हरक्युलिस, एएन-32 विमानों और हेलिकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं।

स्टेशन में राफेल के लिए अत्याधुनिक हैंगर और हथियारों को रखने के लिए भंडारगृह तैयार हो चुके हैं। 27 जुलाई को फ्रांस से चले इन विमानों को प्रशिक्षित पायलट लेकर आ रहे हैं। इन विमानों में हवा में ही ईंधन भरा गया। फ्रांस से उड़ान भरने के करीब सात घंटे बाद ये विमान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अलदाफ्रा एयरबेस पर उतारे गए। यहीं से अंबाला के लिए रवानगी हुई है।



Log In Your Account