सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर रिलांयस इंडस्ट्रीज के नाम रहा. रिलायंस के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत होकर 2146 रुपये के नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह पहली बार है जब किसी भी भारतीय कंपनी ने इस मुकाम को हासिल किया है.
इस तरह की खबरें हैं कि अमेजन की रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की योजना है. इस खबर का समर्थन कंपनी के शेयर को मिल रहा है. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को ही 2000 रुपये के भाव को छू लिया था.
बैंकिंग शेयर धड़ाम
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बिकवाली देखने को मिली. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक में रही. बैंक के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए. इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक बैंक में भी गिरावट दर्ज की गयी.
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के चाल की बात करें तो मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 11.57 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,128.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 487 अंक का उतार-चढ़ाव आया. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 21.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव है. घरेलू बाजार में कुछ शेयरों में लाभ ने वैश्विक स्तर पर गिरावट के असर को कुछ कम किया .इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 74.83 पर बंद हुआ.
गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
बीते गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 अंक पर बंद हुआ. सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी. पांच मार्च के बाद सेंसेक्स पहली बार 38,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ.