संक्रमण की मार और सैनिटाइजेशन के कैमिकल से 'राखी' को बचाने का जिम्मा पोस्ट ऑफिस ने लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

इंदौर: कोरोना काल में पोस्ट ऑफिस की चुनौतियां बढ़ गई है. बहन का प्यार 'राखी' संक्रमण की चपेट में न आए इसके लिए इंदौर भारतीय पोस्ट ऑफिस सुरक्षा के साथ 'राखी' पहुंचाने का कार्य कर रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्ट ऑफिस वाटर प्रूफ लिफाफे में रखकर 'राखी' भेज रहा है. इसके लिए हॉटस्पॉट बने इंदौर में पोस्ट ऑफिस कलेक्शन सेंटर भी बनाया गया है. पोस्ट ऑफिस की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि बाजार से 'राखी' खरीददारी में कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

इंदौर पोस्ट ऑफिस के कलेक्शन सेंटर में कांच बॉक्स के अंदर अलग-अलग वैरायटी की राखियां रखी गई हैं. ताकि बहन डाकघर से ही पसंद करके बिना छुए राखियां अपने भाई के लिए भेज सकें. यहीं नहीं, जिस लिफाफे में राखियां रखी गई हैं. वे पूरी तरह से वाटर प्रूफ हैं और बार-बार सैनिटाइजेशन के बाद भी लिफाफा खराब नहीं हो रहा है.

इंदौर पोस्ट आफिस के मैनेजर बिजनेस पोस्ट सेंटर निवास जोशी ने बताया कि डाक पहुंचाने के साधन बंद हैं. कोरोना वायरस के डर के चलते कम स्टाफ की वजह से भी हमारी चुनौतियां बढ़ गई हैं. लेकिन फिर भी बहन की 'राखी' समय पर भाइयों तक पहुंचाने के लिए अलग वाहन की व्यवस्था की गई है.




Log In Your Account