देश में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज, 1199 मरीजाें की माैत

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

देश में गुरुवार काे 1,199 काेराेना संक्रमित मरीजाें की माैत हाे गई। काेराेना से माैताें का देश में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तमिलनाडु में एक दिन में 532 माैतें सामने आने के कारण मृतकाें का आंकड़ा एकाएक ऊपर चढ़ा है। साथ ही गुरुवार काे रिकाॅर्ड 50 हजार से ज्यादा काेराेना संक्रमित भी मिले। अब देश में कुल संक्रमिताें की संख्या 12.85 लाख हाे चुकी है। दिनभर में विभिन्न राज्याें में 34,622 लाेग ठीक हाेकर भी हुए। कुल 8.13 लाख लाेग अभी तक काेराेना संक्रमण से मुक्त हाे चुके हैं।

देश में काेराेना से माैताें की दर 2.38% है, जबकि रिकवरी रेट 63.31% हाे चुका है। सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को 9,895 नए मरीज मिले और 298 मरीजाें की माैत हुई। यहां संक्रमिताें की कुल संख्या साढ़े तीन लाख के करीब हाे गई है। वहीं, तमिलनाडु में 6,472 नए मरीजाें के साथ संक्रमिताें की संख्या दाे लाख के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 7,998, कर्नाटक में 5,030, यूपी में 2,516, पश्चिम बंगाल में 2,436 और दिल्ली में 1,041 में नए मरीज मिले।

सीडब्ल्यूसी विलेज में बने कोविड केयर सेंटर में फीका नहीं रहा त्योहार

दिल्ली  में गुरुवार के दिन हरियाली तीज पर  कोरोना वायरस के कारण महिलाएं मेहंदी लगवाने से ऐतराज किया, वहीं दिल्ली के सीडब्ल्यूसी विलेज में बने कोविड केयर सेंटर में महिलाओं ने त्यौहार को फीका नहीं होने दिया। उन्होंने तीज के मौके पर हाथों में मेहंदी रचाई।



Log In Your Account