भारत में कोरोना वैक्सीन की क्या होगी कीमत, जानें देश में कब से लगेगी मिलने

Posted By: Himmat Jaithwar
7/23/2020

ई दिल्ली: कोरोना वायरस की वैक्सीन का पूरी दुनिया को इंतजार है और लगभग सभी देश इसकी वैक्सीन बनाने के प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा सामने आई है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया की भारत में कोरोना वैक्सीन की कितनी कीमत हो सकती है। 


दरअसल, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन के एक बिलियन डोज बनाने की बात कही है। हालांकि सीरम इस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के अनुसार भारत में अगले महीने से इस वैक्सीन का हयूमन ट्रायल शुरु हो जाएगा। वहीं वैक्सीन का प्रोडक्शन साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकता है।     


1000 रुपये से कम होगी कीमत


मीडिया संस्थान में दिए इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने बताया की, वैक्सीन को किफायती बनाया जाएगा, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम कीमत रखी जाएगी। इसके अलावा उनका कहना है कि इस वैक्सीन को सरकार द्वारा बिना किसी चार्च के वितरित किया जाएगा। 


इस तरह काम करेगी कोरोना वैक्सीन


पूनावाला ने जानकारी देते हुए बताया की, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन एक वायरस वेक्टर की तरह हानिरहित वायरस का इस्तेमाल करके सेल्स में पैथोजन का जेनेटिक मटेरियल डिलीवर करता है। जो कि शरीर में मौजूद असली पैथोजन को खत्म करने के लिए शरीर में इम्युनिटी बनाता है। 



Log In Your Account