नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच बुधवार को नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू के चेंबर में हुआ। शपथ लेने वालों में बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवरसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अन्य थे। इसके साथ ही 20 राज्यों से चुनकर आए 62 सदस्यों ने शपथ ली। जो सदस्य आज शपथ नहीं ले पाए, उनको सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाएगी।
पहली बार आमने-सामने हुए 'राजा और महाराजा'
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली बार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ। इस दौरान गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। सिंधिया और दिग्विजय सिंह ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कुख खास बात नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे का हाल जाना। गौरतलब है कि मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक दोनों नेताओं में जुबानी जंग चल रही है।
'टाइगर जिंदा है' पर जमकर हुई सियासत
शिवराज कैबिनेट के विस्तार के दौरान सिंधिया भोपाल आए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा था। सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है। सिंधिया के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हम और माधवराव मिलकर टाइगर का शिकार करते थे।