राजीव हत्याकांड की दोषी ने खुदकुशी की कोशिश की:28 साल से जेल में बंद नलिनी ने जेलर से कहासुनी के बाद आत्महत्या की कोशिश की

Posted By: Himmat Jaithwar
7/21/2020

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने खुदकुशी की कोशिश की। उसके वकील पी पुगाझेंडी के मुताबिक नलिनी चाहती है कि जिस कैदी से झगड़ा हुआ उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, क्योंकि दोनों के बीच गलतफहमी है। इस मुद्दे पर सोमवार रात नलिनी की जेलर से बहस हुई थी। उसके बाद नलिनी ने अपना गला घोंटकर जान देने की कोशिश की।

नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है। वह 28 साल से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ ही राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी जेल में हैं। इनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है। 

तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी। इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को उसकी सजा उम्रकैद में बदल दी।



Log In Your Account