कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे यूथ अकाली दल ने 513 लीटर तेल फ्री में बांटा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/10/2020

लुधियाना. पंजाब में खाने-पीने की चीजों का लंगर तो आपने आम सुना होगा, पर गुरुवार को सूबे के लुधियाना महानगर में पेट्रोल और डीजल का लंगर देखने को मिला। दरअसल, यह सब पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग का नाराजगी जाहिर करने का तरीका था। इसके चलते यूथ अकाली दल ने आज 513 लीटर तेल लोगों को मुफ्त में बांट दिया। 

पिछले कई दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गुरुवार को यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने रेलवे स्टेशन रोड पर पेट्रोल पंप के बाहर मुफ्त में पेट्रोल और डीजल वितरित किया। इस दौरान गोशा ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी राज्यों में अधिक हैं। पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाया है। कीमतें जनता की पहुंच से बाहर होने के कारण लोग वाहन चलाने में असमर्थ हैं,  इसलिए उन्होंने लोगों को मुफ्त में 513 लीटर से अधिक पेट्रोल और डीजल वितरित किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू गुंबर ने कहा कि वह पिछले चार महीने से लंगर, राशन बांटकर सेवा कर रहे हैं और आज उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए मुफ्त में पेट्रोल और डीजल वितरित किया है। उन्होंने केंद्र व पंजाब सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जाए। 

इससे पहले अकाली दल ने सात जुलाई को पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। अकाली दल के प्रधान इस प्रदर्शन में जीरकपुर में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। वहीं, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी पंजाब सरकार के पेट्रोल डीजल से टैक्स घटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब यदि टैक्स कम कर दे तो वह केंद्र से भी दामों में कटौती करवा देंगी।



Log In Your Account