इंफोसिस ने 200 कर्मचारियों और उनके परिवारों को चार्टर्ड फ्लाइट से अमेरिका से भारत लाई, इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द होने से ये लोग फंसे थे

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

नई दिल्ली. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण अमेरिका में फंसे अपने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को चार्टर्ड विमान से भारत वापस लाने की व्यवस्था की। इसकी जानकारी कंपनी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

सैकड़ों कर्मचारियों को घर पहुंचाया गया

कंपनी के मुताबिक, इन लोगों को सैन फ्रांसिस्को से स्पेशल उड़ान के जरिए वापस लाने की व्यवस्था की और यह उड़ान सोमवार सुबह बेंगलुरु पहुंच गई। इंफोसिस एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रिटेल, सीपीजी एंड लॉजिस्टिक्स समीर गोसावी ने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि इंफोसिस की चार्टर्ड फ्लाइट से सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को बेंगलुरु उनके घर पहुंचाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग कोरोना संकट के दौरान इंटरनेशल फ्लाइ्स रद्द होने के चलते अमेरिका में फंसे थे। 200 से ज्यादा लोगों को इंफोसिस अपने चाटर्ड फ्लाइट से वापस लाई है। इनमें ज्यादातर कंपनी के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे



Log In Your Account