गुड़गांव में अगर बार-बार कोरोना की जांच करवाई तो केस दर्ज होगा
Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020
पानीपत/गुड़गांव. प्रदेशभर में कुछ लोग बार-बार कोरोना की जांच करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामले गुड़गांव में ज्यादा हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग इस पर सख्त हो गया है। यदि कोई मरीज एक बार से अधिक जांच करवाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। सिविल सर्जन ने यह निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसे मरीजों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जो बार-बार जांच करवा रहे हैं। इंडियन काउंसिल अॉफ मेडिकल रिसर्च की नई गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर उसकी दोबारा जांच करवाने की जरुरत नहीं है। बार-बार जांच करवाने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कोरोना जांच लैब पर काम का दबाव बढ़ गया है।
गुड़गांव के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव का कहना है कि कुछ लोग बार-बार जांच करवा रहे हैं। इससे संसाधनों और समय की बर्बादी हो रही है। ऐसे लोग खुद की संतुष्टि के लिए बार-बार जांच करवा रहे हैं।
अब तक 282 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 282 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 208 पुरुष और 74 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 102, फरीदाबाद में 97, सोनीपत में 20, रोहतक में 12, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी और अम्बाला में 5, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल में 3 तथा नूंह, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
- प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 18,690 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6316, फरीदाबाद में 4926, सोनीपत में 1643, रोहतक में 829, अम्बाला में 392, पलवल में 386, भिवानी में 561, करनाल में 434, हिसार में 330, महेंद्रगढ़ में 337, झज्जर में 404, रेवाड़ी में 477, नूंह में 263, पानीपत में 288, कुरुक्षेत्र में 180, फतेहाबाद में 129, पंचकूला में 129, जींद में 135, सिरसा में 161, यमुनानगर में 124, कैथल में 122, चरखी दादरी में 89 पॉजिटिव मिले।
- 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 14,106 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5228, फरीदाबाद में 3849, सोनीपत में 1114, रोहतक में 533, अम्बाला में 332, पलवल में 285, भिवानी में 420, करनाल में 283, हिसार में 203, महेंद्रगढ़ में 245, झज्जर में 268, रेवाड़ी में 188, नूंह में 191, पानीपत में 158, कुरुक्षेत्र में 117, फतेहाबाद में 106, पंचकूला में 109, जींद में 93, सिरसा में 102, यमुनानगर में 100, कैथल में 91, चरखी दादरी में 56 ठीक हो चुके हैं।