24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 24879 पॉजिटिव केस, अब तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का हुआ COVID टेस्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
7/9/2020

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आए और इस वैश्विक महामारी से 487 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। इसमें 2,69,789 एक्टिव केस हैं। अभी तक 4,76,378 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,129 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि 8 जुलाई यानी कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,07,40,832 सैंपल का टेस्ट किया गया। इनमें से 2,67,061 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।


दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या लगभग दोगुना रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या 3982 है।


दिल्ली में कोरोना की स्थिति
बुधवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2033 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 4 हजार 864 हो गई है। इसमें से 78 हजार 199 लोग इलाज के बाद पूर्णतः ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 23 हजार 452 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 48 लोगों की जान गई है। इस तरह कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3213 हो गई है।



Log In Your Account