कोरोना वायरस के इलाज को लेकर भारत समेत दुनियाभर से मिल रही पॉजिटिव खबरों ने शेयर बाजार को बल दिया है. यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन रौनक है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 36 हजार अंक के पार पहुंच गया है. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो ये 50 अंक की मजबूती के साथ 10,600 अंक के स्तर को पार कर लिया.
शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो, एशियन पेंट, एचसीएल और एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे जबकि टॉप लूजर में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
15 अगस्त को कोवैक्सीन लॉन्च!
बता दें कि 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है. हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है. इससे पहले अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने भी कोरोना की दवा या वैक्सीन का दावा किया है.
दो दिन में 900 अंक से ज्यादा की तेजी
गुरुवार को सेंसेक्स 329 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 35,844 पर बंद हुआ. निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,551.70 पर ठहरा. लगातार दो दिनों में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी करीब 250 अंकों की छलांग लगाई. घरेलू कारकों और मजबूत विदेशी संकेतों से कारोबारियों में तेजी का रुझान बना रहा.
बीएसई के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (6.05 फीसदी), टाइटन (3.98 फीसदी), टाटा स्टील (3.43 फीसदी), एचसीएल टेक (3.33 फीसदी) और इन्फोसिस (3.25 फीसदी) शामिल रहे.
सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.24 फीसदी), हिंदुस्तान लीवर (0.85 फीसदी), कोटक बैंक (0.35 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.34 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.23 फीसदी) शामिल रहे.