मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अभी कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को देर रात जारी की गई रिपोर्ट में 28 नए कोरोना संक्रमण मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए कोरोना मरीजों में सात साल का एक बच्चा, अनाथालय की एक किशोरी, बैंक कर्मचारी और दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मेरठ में अब तक 1039 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक- माछरा ब्लॉक के महलवाला गांव में एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। शास्त्रीनगर का एक मेडिकल स्टोर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। मोदीपुरम् की पुष्प विहार कॉलोनी में एक बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। हस्तिनापुर की एक ही कॉलोनी में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दौराला और लावड़ में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएचसी प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार ने की है।
दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही के परिवार में मिले संक्रमित
दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सिपाही रुड़की रोड की एटूजेड कॉलोनी में रहता है। दिल्ली में ड्यूटी के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसका बेटा मिलने के लिए दिल्ली गया था। वापस आने पर उसने अपना टेस्ट नहीं कराया। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग ने सिपाही की पत्नी, बेटी और बेटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, गुरूवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ए-टू-जेड कॉलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है।
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को शुरू हुए डोर-टू-डोर सर्वे अभियान के तहत पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की 1271 टीमें पहुंची। सर्वे के दौरान 71108 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 580 संदिग्ध लक्षण वाले मरीज मिले। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद और पवन कुमार ने भी सर्वे अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वे टीम से कहा गया कि इस कार्य को गंभीरता के साथ किया जाए, कोई भी घर सर्वे से छूटना नहीं चाहिए।