दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कोरोना वायरस के मसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब स्थिति काबू में है, ये दिल्ली वालों की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में करीब 15 हजार के करीब बेड हैं और किसी तरह की कमी नहीं है.
कोरोना की स्थिति पर दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मरीजों की संख्या घट रही है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज दिल्ली में 67 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पहले अगर सौ लोगों का टेस्ट होता था, तो 31 लोग पॉजिटिव आते थे लेकिन आज 13 लोग ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. हालांकि, केजरीवाल ने ये भी कहा कि इसे देखकर किसी को खुश नहीं होना है अभी भी सख्ती बरती जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ एक्सपर्ट कह रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना का पीक आकर चला गया, लेकिन मैं लोगों से कहूंगा इनपर ध्यान मत दीजिए. अभी भी लोग मास्क पहनें, हाथ धोएं और नियमों का पालन करें, क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि पहले जैसी स्थिति वापस आए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस वेबसाइट से हमने अनुमान लगाया था उसके मुताबिक था कि 30 जून तक एक लाख केस होंगे. इसमें 60 हजार एक्टिव केस होंगे, यानी स्थिति गंभीर थी. इस दौरान हमने हार नहीं मानी और काम किया.
अरविंद केजरीवाल बोले कि हमारी सरकार ने अस्पतालों, बैंकट हॉल समेत काफी संस्थाओं से बात की. केंद्र सरकार से भी मदद मांगी और हर किसी को साथ लिया. एक महीने में जो भयावह स्थिति दिख रही थी, आज हमें वैसी स्थिति नहीं दिख रही है.
सीएम बोले कि पहले अनुमान था कि 30 जून तक पंद्रह हजार बेड की जरूरत होगी, आज दिल्ली में सिर्फ 5800 के करीब मरीज अस्पतालों में हैं. अधिकतर मरीजों का घर में इलाज हो रहा है, काफी मरीज ठीक हो रहे हैं. दिल्ली सीएम ने कहा कि 23 जून को करीब 4 हजार केस आए और कल 2200 केस आए यानी एक हफ्ते में केस कम हुए हैं.