फरीदाबाद में कल से सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगे शॉपिंग मॉल
Posted By: Himmat Jaithwar
6/30/2020
पानीपत/फरीदाबाद/गुड़गांव. हरियाणा में अनलॉक-1 का 30वां दिन है। फरीदाबाद और गुड़गांव में 1 जुलाई से शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी की गई हिदायतों के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक शॉपिंग मॉल खुले रहेंगे। शॉपिंग मॉल संचालकों, दुकानदारों व वहां जाने वाले लोगों को सरकार की तरफ से जारी सभी नियमों का पालन करना होगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होने के चलते शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान मॉल पर नजर रखी जाएगी।
- फरीदाबाद में सभी शॉपिंग माल 25 मार्च से बंद हैं। अनलॉक वन शुरू होने के बाद कई जिलों में शॉपिंग मॉल खोल दिए गए थे, लेकिन गुड़गांव व फरीदाबाद में कोरोना के अधिक केस होने के चलते अभी तक शॉपिंग मॉल नहीं खोले गए थे। शॉपिंग मॉल पर नगर निगम की पूरी नजर रहेगी। मॉल के अंदर दुकानदार, ग्राहक व अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसके लिए निगम की टीमें समय - समय पर शॉपिंग मॉल का निरीक्षण करती रहेंगी।
- टीमें यह भी सुनिश्चित करेंगी कि शॉपिंग मॉल में नियमित रुप से सैनिटाइजेशन से संबंधित काम होता रहे। मॉल में आने वाले लोगों के लिए व दुकानदारों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर नगर निगम की टीमें 500 रुपये का चालान कर सकेंगी। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही होने के चलते कानूनी कार्रवाई भी की जा सकेगी।
- डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के आदेशानुसार शॉपिंग मॉल के अंदर बने हुए सिनेमा हॉल व गेमिंग एरिया पूरी तरह से बंद रहेंगे। इनमें लोगों को जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। मॉल के अंदर बने रेस्तरां व फूड़ कोर्ट खुले रहेंगे, लेकिन उनमें अधिक लोग एक साथ नहीं बैठ सकेंगे। वहां की क्षमता के अनुसार केवल 50 प्रतिशत लोग ही वहां बैठ सकेंगे।
अब तक 232 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 232 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 171 पुरुष और 61 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 90, फरीदाबाद में 75, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
- प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 14210 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5260, फरीदाबाद में 3590, सोनीपत में 1208, रोहतक में 545, अंबाला में 319, पलवल में 311, भिवानी में 415, करनाल में 291, हिसार में 228, महेंद्रगढ़ में 259, झज्जर में 253, रेवाड़ी में 293, नूंह में 191, पानीपत में 189, कुरुक्षेत्र में 117, पंचकूला में 111, फतेहाबाद में 115, जींद में 103, सिरसा में 105, यमुनानगर में 100 कैथल में 94 तथा चरखी-दादरी में 78 संक्रमित मिले हैं।
- 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 9502 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3883, फरीदाबाद में 2103, सोनीपत में 751, रोहतक में 466, अंबाला में 273, पलवल में 224, भिवानी में 125, करनाल में 197, हिसार में 153, नारनौल में 172, झज्जर में 180, रेवाड़ी में 89, नूंह में 159, पानीपत में 109, कुरुक्षेत्र में 100, फतेहाबाद में 88, पंचकूला व सिरसा में 79-79 जींद में 75, यमुनागनर में 78, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।