244 अंक नीचे खुला बीएसई 500 अंकों तक लुढ़का, निफ्टी 130 पॉइंट नीचे, बैंकेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2020

मुंबई. वैश्विक स्तर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजारों पर भी दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 244.32 अंकों की गिरावट के साथ 34.926.95 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 10,311.95 अंकों पर खुला। 

आज बीएसई में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट बनी हुई है। इसके अलावा ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, आईटी और टेक शेयरों में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है। अब तक के कारोबार में बीएसई 500 अंक लुढ़ककर 34,671.07 अंकों तक पहुंच गया है।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में गिरावट का हाल

बैंक      गिरावट (%)
एक्सिस बैंक     4.18
आरबीएल बैंक 3.62
बंधन बैंक     3.20
फेडरल बैंक     2.62
इंडसइंड बैंक     2.50
आईसीआईसीआई बैंक 1.81
एसबीआई     1.68
कोटक महिंद्रा बैंक 1.31
एचडीएफसी बैंक     0.85

एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण निवेशकों का भरोसा कम होने के चलते एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल बना हुआ है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 164 अंक, जापान का निक्केई 453.51 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 287 अंक जकार्ता कंपोसिट 10 अंक और शंघाई कंपोसिट 22 अंकों की गिरावट है। 

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 730.05 अंक गिरकर 25,015.55 पर बंद हुआ था। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 74.71 अंक गिरकर 3009.10 अंक पर बंद हुआ था। 

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

covid19india.org के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.49 लाख से ऊपर पहुंच गई है। इसमें 2,10 लाख एक्टिव मामले हैं। देश में अभी तक 3.21 लाख कोरोना संक्रमित ठीक हो चुका हैं, जबकि 16,487 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ को पार करके 1 करोड़ 2 लाख 48 हजार के पार पहुंच गई हैं। इसमें से 55 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

01.00 PM: बीएसई 237.65 अंकों की गिरावट के साथ 34,933.62 पर और निफ्टी 79.85 पॉइंट गिरकर 10,303.15 पर कारोबार कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में मुनाफे के कारण आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तेजी रही। शुरुआती कारोबार में बीएसई में आईटीसी के शेयर 4.10 फीसदी की तेजी के साथ 203.10 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गए। वहीं निफ्टी में 3.99 फीसदी की तेजी के साथ यह 203 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार करते देखे गए। 

12.10 PM: बीएसई 435 अंक की गिरावट के साथ 34,735.30 अंकों पर और निफ्टी 138.20 पॉइंट की गिरावट के साथ 10,244.80 पर।  

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में आज (सोमवार) को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। लगातार 21 दिन बढ़ोतरी के बाद बीते रविवार तेल की कीमतें नहीं बढ़ी थीं।

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट दुनियाभर के अपने सभी रिटेल स्टोर्स बंद करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की। इस फैसले का मतलब यह भी है कि महामारी के कारण बंद हुए माइक्रोसॉफ्ट के 80 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स अब दोबारा नहीं खुलेंगे। इनके बंद होने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहें।  हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि रिटेल स्टोर्स कब से बंद होंगे। 

11.35 AM: बीएसई 483 अंकों की गिरावट के साथ 34,688.02 पर और निफ्टी 148 पॉइंट की कमी के साथ 10,234.15 पर कारोबार कर रहे हैं।

11.09 AM: बीएसई-30 में 27 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। आईटीसी, एचयूएल और नेस्ले इंडिया बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रही हैं।

11.00 AM: बीएसई 393.13 अंकों की गिरावट के साथ 34,778 पर और निफ्टी 109 पॉइंट की गिरावट के साथ 10,273 अंकों पर। 

10.57 AM: बीएसई बैंकेक्स में 463 अंकों की गिरावट।

10.10 AM: बीएसई 431 अंकों की गिरावट के साथ 43739.89 पर और निफ्टी 130.10 पॉइंट की गिरावट के साथ 10,252 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बिक्री और एडीआर के जरिए 13 हजार करोड़ रुपए जुटा सकता है एचडीएफसी बैंक

छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रहे रिकवरी के संकेत, एफएमसीजी कंपनियों ने शुरू की हायरिंग

9.52 AM: बीएसई 430 अंक गिरकर 43,741.17 पर और निफ्टी 99.80 पॉइंट गिरकर 10,283 पर कारोबार कर रहे हैं।



Log In Your Account