फलदार पौधा लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देगी राज्य सरकार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/28/2020

पटना. फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देगी। आम, लीची, अमरूद, पपीता, आंवला के लिए प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपए अनुदान मिलेगा। केला के लिए 50 प्रतिशत (यानी 62,500 रुपए) अनुदान मिलेगा। 

कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय का इस साल 3 हजार हेक्टेयर में फलों की खेती के लिए अनुदान देने का लक्ष्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है। जो किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वे किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक को आवेदन दे सकते हैं। वे आवेदन को ऑनलाइन जमा करा देंगे। 

पपीता और केला की खेती के लिए अनुदान दो किस्तों में मिलेगी। आम, लीची, अमरूद, आंवला के लिए तीन किस्तों में अनुदान मिलेगा। प्रथम वर्ष में एक हेक्टेयर के लिए 30 हजार मिलेगा। दूसरे व तीसरे वर्ष में 10-10 हजार रुपए देने का प्रावधान है। केला व पपीता की खेती के लिए प्रथम वर्ष में 75 प्रतिशत और दूसरे वर्ष में 25 प्रतिशत अनुदान राशि मिलेगी। टिशू कल्चर केला की खेती प्रति हेक्टेयर लागत खर्च 1.25 लाख है। आम, अमरूद, लीची की लागत खर्च 1 एक लाख रुपए प्रति हेक्टेयर है।



Log In Your Account