पुणे. पुणे से 680 से अधिक यात्रियों को लेकर 100वीं 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' बुधवार को झारखंड के लिए रवाना हुई। जिला प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन यात्रियों में ज्यादातर प्रवासी श्रमिक, छात्र और उनके परिजन शामिल हैं। जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे-हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 682 यात्री सवार हैं और यह शहर से रवाना होने वाली 100वीं श्रमिक विशेष ट्रेन है। उन्होंने कहा, "इन 682 यात्रियों में से 618 झारखंड के, 57 ओडिशा के और सात पश्चिम बंगाल के थे। यात्रियों में प्रवासी श्रमिक, छात्र और उनके परिवार शामिल हैं।"
अब तक 1.25 लाख लोग अपने घर जा चुके हैं
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 1.25 लाख यात्री, ज्यादातर प्रवासी श्रमिक, पुणे से श्रमिक विशेष ट्रेनों के जरिए मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के लिए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में सामने आये सबसे जायदा 820 संक्रमित मरीज
पुणे जिले में बीते 24 घंटों में 820 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। यह एक दिन में सामने आये सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। यहां कोरोना के मामलों की कुल संख्या 16,851 है और अब तक 617 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 139010 हो गई है। राज्य में अभी 62833 एक्टिव केस हैं।