'मिशन यूनिवर्सल टेस्टिंग' प्रोग्राम शुरू करेगी बीएमसी, किसानों को कर्ज नहीं देने वालों पर केस होगा; इस बार सिर्फ 4 फुट की होगी लालबाग के राजा की प्रतिमा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/24/2020

मुंबई. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि 248 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना की चपेट में आने से 6531 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 139010 हो चुकी है। राज्य में अभी 62833 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 69631 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68410 हो चुकी है। जबकि मुंबई में कोरोना की चपेट में आने से 3844 की मौत हो चुकी है।

आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 34576 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। यहां कोरोना के अभी 29982 एक्टिव केस हैं। जबकि महानगर में बीते 24 घंटों में 824 केस मिले हैं।

मुंबई के कुर्ला स्लम एरिया में बीएमसी के कर्मचारी जांच के लिए पहुंचे।

बीएमसी ने ज्यादा पैसे लेने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल की शिकायत करने को कहा 
इस बीच, मुंबई में कोरोना के महंगे इलाज से परेशान लोगों को बीएमसी ने सलाह दी है कि अगर कोई भी निजी अस्पताल ज्यादा चार्ज करे तो इसकी रिपोर्ट तुरंत करें। बीएमसी ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। बीएमसी ने पिछले महीने मुंबई के कई निजी अस्पतालों की कमाई की जांच के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति की थी। तब से अब तक ऑडिटर्स शिकायत के ऐसे 134 मामलों को निपटा चुके हैं। बीएमसी ने कहा कि 26 अस्पतालों से जुड़े 134 शिकायतों की जांच के बाद पता चला है कि इनसे 23 लाख 42 हजार रुपये ज्यादा वसूले गए थे।

एक प्राइवेट फार्मा कंपनी ने कोरोना की दावा मार्किट में लॉन्च कर दी है। मुंबई में इसी दवाई को दिखता हुआ एक केमिस्ट।

अजित पवार ने कहा- जिसे विश्वास हो वही करे बाबा रामदेव की दावा का सेवन
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि बाबा रामदेव की कोरोना की दवा पर जिसको विश्वास हो, वही सेवन करे। बाबा रामदेव ने मंग्लवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च कर दी है। इस दौरान रामदेव ने दावा दिया कि कोरोनिल टेबलेट से कोरोना के मरीजों के ठीक किया गया है। कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है। 100 लोगों पर क्लीनिक ट्रायल किया गया, 3 दिनों में 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए, जबकि 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दवा पर अभी आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है।

मिशन यूनिवर्सल टेस्टिंग प्रोग्राम शुरू करेगी बीएमसी
बृह्नमुंबई महानगर पालिका जल्द ही मिशन यूनिवर्सल टेस्टिंग प्रोग्राम लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए बीएमसी को 1 लाख एंटीजेन टेस्ट किट मुहैया कराई जाएंगी। इन किट्स से आधे घंटे में परिणाम प्राप्त हो जाएंगे। बीएमसी की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों को एंटीजन टेस्टिंग किट खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। कॉर्पोरेट घराने भी अपने कर्मचारियों के लिए ये किटें खरीदकर उनका परीक्षण कर सकते हैं। इसमें बिना किसी पर्चे के घर पर ये परीक्षण कर सकते हैं।

लॉकडाउन के बीच ठाणे में भी मंगलवार को निकाली गई भगवान जगरनाथ की यात्रा।

ठाणे में स्कूल में बनाया गया कोविड सेंटर
राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए ठाणे शहर में नगर निगम ने एक शैक्षणिक संस्थान के परिसर में 700 बिस्तरों वाला कोविड-19 केंद्र स्थापित किया है। ठाणे नगर निगम ने विद्या प्रसारक मंडल (वीपीएम) की सात इमारतों के 70 कमरों में कोविड-19 मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। यहां पहले कक्षाएं संचालित होती थीं।

कोरोना से लड़ने के लिए युवा अफसर हुए तैनात
राज्य सरकार ने मंगलवार को उल्हासनगर, मीरा -भाईंदर और नवी मुंबई मनपा के आयुक्तों को बदल दिया। कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए पुराने आयुक्तों की जगह अब युवा अफसरों को आयुक्त बनाकर भेजा गया है। इनमें से दो युवा आईएएस ऑफिसर डॉक्टर भी हैं। नागपुर के अतिरिक्त विभागीय आयुक्त अभिजीत बांगर को नवी मुंबई मनपा का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। फिलहाल, नवी मुंबई मनपा आयुक्त पद की जिम्मेदारी अन्नासाहेब मिसाल संभाल रहे हैं।

चीन पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई में उनकी फोटो पर कालिख पोती।

संक्रमणकाल में सिर्फ 4 फुट के लालबाग के राजा 
कोविड महामारी के कारण इस बार गणेशोत्सव के दौरान कई पंडालों ने भव्य और ऊंची-ऊंची प्रतिमाओं को नहीं लगाने का फैसला किया है। लालबाग सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल ने फैसला किया है कि इस बार में बप्पा की प्रतिमा सिर्फ चार फुट की स्थापित की जाएगी और उसे कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया जाएगा। इससे पहले 22 फुट की प्रतिमा स्थापित होती है और एक भव्य यात्रा में इनका विसर्जन समुद्र में होता है।

किसानों को कर्ज नहीं देने वाले बैंकों पर केस दर्ज होगा
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन सभी राष्ट्रीय बैंकों को चेतावनी दी है, जो महाराष्ट्र में इस वक्त किसानों को कर्ज देने में आनाकानी कर रही हैं। अनिल ने बताया कि जिस बैंक की शिकायत कलेक्टर के माध्यम से सरकार के पास आएगी, उस बैंक पर फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस समय फसल की बुवाई का वक्त चल रहा है, ऐसे में किसानों को बीज, खाद, उर्वरक आदि खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है।

संक्रमणकाल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ मनसे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

हत्या के 5 आरोपियों को कोविड के आधार पर जमानत देने से इनकार
मुंबई की एक अदालत ने 2011 के हत्या के एक मामले में गिरफ्तार पांच विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इन आरोपियों ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देकर जमानत का अनुरोध किया था। सत्र अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश प्रशांत सितरे ने याचिका को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उनका अपराध अत्यंत जघन्य है। आरोपियों ने कहा कि महामारी को देखते हुए उनकी जान को खतरा है। आरोपियों के वकील ने अदालत को बताया कि उनमें से एक एड्स का मरीज है और जेल में उसके संक्रमित होने का खतरा है।

अनलॉक के बाद मॉर्निंगवाक पर निकले निर्देशक-गीतकार गुलजार एक महिला से बात करते हुए।



Log In Your Account