दिल्ली. कानपुर के शेल्टर होम में 7 लड़कियों के गर्भवती पाए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aditya Nath Government) पर सवाल उठने लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि कानपुर की यह घटना उत्तर प्रदेश के बाल संरक्षण गृह में हो रहे घिनौने अपराधों का सच उजागर करती है. 7 लड़कियां गर्भवती पाईं गईं, 57 कोरोना पोज़िटिव और ऐसे गम्भीर मामले पर पूरा योगी प्रशासन ख़ामोश है. आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'योगी के बेशर्म प्रशासन की दलील सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. प्रशासन कह रहा है कि बाल गृह में गर्भवती लड़कियां दूसरे जिलों से आई थीं. इसका मतलब उत्तर प्रदेश में 7 नाबालिग बच्चियों का रेप हुआ. उन मामलों में क्या कार्रवाई हुई योगी जी बताएं?' कांग्रेस ने भी साधा निशाना कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि कानपुर के बाल संरक्षण गृह में बच्चियों का गर्भवती पाया जाना और एक के एड्स का शिकार होने की घटना बेहद गंभीर है. इस पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और बाल संरक्षण गृह में जहां पूरी उम्मीद के साथ सुरक्षा के लिए बच्चियों को भेजा जाता है वहां पर यह धंधा चल रहा है? पुनिया ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहुत ही वाजिब सवाल पूछे हैं उनका जवाब मिलना चाहिए और जांच होनी चाहिए. चौंकाने वाला मामला स्वाती मालीवाल का कहना है कि कानपुर के सरकारी बालिका शेल्टर होम में 5 लड़कियों के गर्भवती, कुछ के एचआईवी (HIV) पॉजिटिव और 57 के करोना से संक्रमित होने का मामला काफ़ी चौंका देने वाला और गंभीर है. इस मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है.