सरकार ने शुरू की 50000 करोड़ की ये योजना, मजदूरों के पास 25250 रुपये कमाने का मौका, जानें कैसे और किसे मिलेगा लाभ?

Posted By: Himmat Jaithwar
6/20/2020

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से (Coronavirus pandemic) लाखों मजदूर गांव लौट गए हें. अब गांव में ही रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने आज एक नई योजना का शुभारंभ किया है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान (Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan) के तहत प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को गांव में ही अगले 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध करा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया है. इन मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिलेगा. इसकी दैनिक मजदूरी हाल ही में 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है. मतलब 125 दिनों में ये 25,250 रुपये कमा लेंगे.

ऐसे लें फायदा
श्रमिकों को उनके गांव के पास ही रोजगार दिलाने के इस अभियान को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का नाम दिया गया है. इसमें श्रमिकों को उनके स्किल के हिसाब से 25 सरकारी योजनाओं में काम मिलेगा. यह योजनाएं देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में लागू की जा रही हैं. इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के खगड़िया जिले से कर रहे हैं.



Log In Your Account