गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो भाइयों समेत चार बच्चों के शव मिले है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने क बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरा मामला अहमदाबाद के वाटवा इलाके का है। यहां के विंजोल इलाके में प्रयोसा अर्पाटमेंट में एक परिवार के छह लोगों के शव गुरुवार को मिले। मरने वालों की पहचान गौरांग पटेल और उनके भाई अमरीश पटेल के साथ 4 बच्चे मयूर, कीर्ति, ध्रुव और सानवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कपड़े की दुकान में काम करते थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 जून को दोनों भाई बच्चों को कार में घूमाने के बाहने घर से लेकर निकले थे। इसके बाद वह उसकी इलाके में उनके दूसरे घर में पहुंचे। यह फ्लैट दोनों भाइयों ने करीब ढाई साल पहले लिया था। जब वह घर नहीं लौटे तो परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। जब परिवार सब को ढूंढते हुए प्रयोसा अर्पाटमेंट पहुंचे तो उन्होंने घर को अंदर से बंद पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जब दरवाजा खुला तो पुलिस को छह शव मिले।
डीसीपी बिपिन आहिरे के मुताबिक गौरांग पटेल और उनके भाई अमरीश पटेल के दो-दो बच्चे थे। एक लड़का एक लड़की। वो दोनों भाई 17 तारीख की रात चारों बच्चों को घुमाने ले जाने को कहकर घर से निकले थे। तब से वह लापता थे। परिवार वालों ने फोन पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो वो कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। ऐसे में परिजन 18 की रात अपने जसोदा नगर दूसरे फ्लैट पर ढूंढते हुए पहुंचे। फ्लैट अन्दर से लॉक था. काफी कोशिशों के बाद जब फ्लैट नहीं खुला तो देर रात परिजन थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा तोड़ जब पुलिस अन्दर घुसी तो उसके होश उड़ गए। दोनों भाइयों की लाश फंदें पर झूल रही थी। इसके साथ ही चार बच्चों की लाश मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने बच्चों को जहर खिलाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।