पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- "हमारी पार्टी सरकार के साथ है। केंद्र सरकार सेना को मजबूत करने और चीन को जवाब देने के लिए जो भी फैसला करेगी हमलोग उसका समर्थन करेंगे। देश के मामले में सभी को एकजुट होना पड़ेगा। चाहे पक्ष हो, विपक्ष हो या आम नागरिक।"
उन्होंने कहा- अभी देश में चीन के प्रोडक्ट के बहिष्कार का अभियान चल रहा है। चीन की मजाल देखिए, टी शर्ट और कैप पर चाइना बायकॉट लिखकर मार्केटिंग कर रहा है और अपना सामान बेच रहा है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि चीन के सामान का बायकॉट करें। चाहे वह सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन ही क्यों न हो। हमें टिकटॉक जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि मुझे अपने देश की सेना पर पूरा भरोसा है। भारतीय सेना जो भी कदम उठाएगी वह देशहित में उठाएगी। सेना चीन को मुंह तोड़ जवाब देगी। देश बुरे दौर से गुजर रहा है। चाहे अंदरूनी हालात हों या बॉर्डर के हालात। चीन ने लगभग 50 साल बाद हमारे क्षेत्र में घुसने की हिम्मत दिखाई है।