6 जिलों में 114 नए मामले मिले, अब तक 2 लाख से ज्यादा का हो चुका है कोरोना टेस्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
6/18/2020

पानीपत. कोरोना संक्रमितों का ग्राफ राज्य में तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया। पिछले 93 दिनों में 8946 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को 146 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 114 संक्रमण की चपेट में आए। चिंता की बात यह भी है कि 55 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 40 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे हैं तो 15 वेंटीलेटर पर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

गुरुवार को 6 जिलों में 114 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 8946 पर पहुंच गई है। इनमें 6095 पुरुष और 2850 महिला और एक ट्रांसजेंडर शामिल है। जबकि 4098 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 72, भिवानी में 24, यमुनानगर में 9, झज्जर में 4, पंचकूला में 3 तथा पानीपत में 2 नए मरीज मिले। जबकि गुरुग्राम में 114, पलवल में 18, पानीपत में 7, सोनीपत में 4 व सिरसा में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।  

2 लाख के पार पहुंचा सैंपल लेने वालों का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2,00,252 पर पहुंच गया है, जिसमें 1,85,095 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 6211 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.61 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 45.81 फीसदी है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 10 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 7899 पर पहुंच गया है। कोरोना से 130 मौतों से मृत्युदर 1.45 फीसदी पर पहुंच गई है।

अब तक 130 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 130 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 87 पुरूष और 43 महिलाएं हैं। अभी तक गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 43, सोनीपत में 9, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, जींद व करनाल में 3-3, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति:

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 8946 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3943, फरीदाबाद में 1807, सोनीपत में 668, रोहतक में 346, पलवल में 220, झज्जर में 162, अंबाला में 212, करनाल में 175, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 157, पानीपत में 111, भिवानी में 163, जींद में 80, रेवाड़ी में 123, सिरसा में 80, कुरुक्षेत्र में 88, फतेहाबाद में 83, कैथल व पंचकूला में 61-61, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4098 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2064, फरीदाबाद में 437, सोनीपत में 267, झज्जर में 108, रोहतक में 138, नूंह में 107, पानीपत में 77, पलवल में 125, अंबाला में 109, हिसार में 87, करनाल में 90, नारनौल में 95, जींद में 28, पंचकूला में 32, कुरुक्षेत्र में 54, भिवानी में 70, सिरसा में 54, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 45 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।



Log In Your Account