गलवान घाटी में झारखंड का एक और लाल शहीद, दो सप्ताह पहले घर पर हुई थी आखिरी बार बात

Posted By: Himmat Jaithwar
6/17/2020

घाटशिला. लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच 42 दिन से जारी तनाव साेमवार रात खून से रंग गया। इस दौरान झारखंड के एक और लाल बहरागोड़ा ब्लॉक के कोसाफलिया निवासी गणेश हांसदा (21) शहीद हो गए। प्रशासन को मंगलवार की शाम तक साहेबगंज के शहीद जवान कुंदन ओझा के बारे में ही जानकारी मिल सकी थी। शहीद गणेश के परिजनों के अनुसार, मंगलवार की रात उन्हें लेह से फोन आया था और इसकी सूचना दी गई थी।शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व घर पर उनकी आखिरी बार बात हुई थी और अपनी सलामती की बात बताई थी। 

इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत-चीन सीमा में हिंसक गतिरोध के दौरान फिर एक झारखंडी शेर गणेश हांसदा के शहीद होने की खबर सुनकर मन व्याकुल है। कल भी झारखंडी वीर कुंदन झा के शहीद होने की खबर आई थी। देश की संप्रभूता की रक्षा में वीर झारखंड सपूतों का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा।

Log In Your Account