नई दिल्ली : पाकिस्तान ने रविवार सुबह एलओसी के नजदीक पूंछ सेक्टर में फायरिंग की. भारत ने पाकिस्तान की भीषण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने करणी सेक्टर में रातभर भारी गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को जवाब देते हुए फायरिंग की.
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय सेना के चार जवान घायल हुए हैं और सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से एक जवान शहीद हो गया है. बाकी जवानों का अ्स्पताल में इलाज चल रहा है. .
इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी सेक्टर को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे.