आऊ (जाेधपुर). दाे साल पहले चाड़ी में हुए सुरेश विश्नाेई हत्याकांड के आरोप में बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद भोजासर के विक्रम बिश्नोई उर्फ विक्की बाजा व अनिल विश्नोई को शुक्रवार को जमानत मिली। जेल से निकलने पर उन्हें लेने के लिए कई गाड़ियों में 50 बदमाश वहां गए।
इन लोगों ने घर पहुंचने पर जुलूस व जश्न की तैयारी भी कर रखी थी। सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज से इसकी भनक पुलिस को लग गई। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ के निर्देश पर भोजासर थानाधिकारी डॉ. मनोहर बिश्नोई ने हथियारबंद व बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस जवानों के साथ नाकाबंदी की।
देर रात 10-12 गाड़ियों में बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस को देख उन्होंने नाकाबंदी तोड़ने के साथ ही पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इनमें से चार गाड़ियाें काे पकड़ उसमें बैठे 12 बदमाशाें काे धर दबाेच लिया। जिनमें जमानत पर निकले दाेनाें आराेप भी शामिल थे।
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर नाकाबंदी ताेड़ी, घेराबंदी कर दबाेचा, 4 गाड़ियां जब्त
एसपी ग्रामीण बारहठ ने बताया कि बदमाशाें काे रुकने का इशारा किया ताे वे नाकाबंदी ताेड़कर भागने लगे। पुलिस टीम पर भी गाड़ी चढ़ाने की काेशिश की। फिर घेराबंदी कर कृष्णनगर थाना भोजासर के विक्रम बिश्नोई उर्फ विक्की बाजा (29) पुत्र भगवानाराम विश्नोई, मानेवड़ा थाना भोजासर के अनिल कुमार (24) पुत्र भंवरलाल विश्नोई, लक्ष्मणनगर थाना भोजासर के दिनेश (23) पुत्र शंकरलाल विश्नोई, भींयासर थाना भोजासर के मांगीलाल (34) पुत्र बाबूराम बिश्नोई, बीकानेर के रावतसर थाना शेरुणा निवासी सुभाष (24) पुत्र हनुमान विश्नोई, खिंदासर थाना कोलायत के रामकुमार (19) पुत्र बस्तीराम विश्नोई, गोडू थाना बज्जू के राजेश्वर (22) पुत्र बंशीलाल विश्नोई, रावतसर बीकानेर के मुकेश (28) पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई, लक्ष्मणनगर थाना भोजासर के दिनेश कुमार (23) पुत्र गोपीराम विश्नोई, भेळू थाना कोलायत के उम्मेदाराम (23) पुत्र मगाराम जाट, लक्ष्मणनगर थाना भोजासर प्रकाश (19) पुत्र तुलछाराम जाट व गांव (28) पुत्र शंकरलाल बिश्नोई काे पकड़ गिरफ्तार किया। साथा ही इनसे दो बोलेरो, एक फॉरच्यूनर व एक गेटवे गाड़ी जब्त की।
एसपी ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत:
पुलिस ने बदमाशों पर राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर जान लेने की नियत से गाड़ियां चढ़ाने के जुर्म में मामला दर्ज किया है। इनसे पूछताछ कर माैके से भागे बदमाशाें की भी धरपकड़ की जाएगी। कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी डॉ. विश्नोई, सउनि जसाराम, मुख्य आरक्षी नेमाराम, कांस्टेबल शैतानाराम, भरमलराम, भागीस्थ विश्नोई, भजना, भागीरथ प्रसाद, दिनेश कुमार व चालक सांवरलाल को एसपी ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जमानत पर छूटे बदमाशों को लेने के लिए बीकानेर सेंट्रल जेल के बाहर भीड़ खड़ी थी। जेल के बाहर निकलते ही सभी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया।