अब मंत्रालयों पर भी टूट रहा है कोरोना का कहर, कई कर्मचारियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

नई दिल्ली: 

कोविड-19 का प्रसार पूरे भारत में तेजी से हो रहा है, अब इसकी चपेट में मंत्रालय और सरकारी विभाग भी आ रहे हैं. जानकारी मिली है कि श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं इसके अलावा  जल संसाधन मंत्रालय में एक और ऊर्जा मंत्रालय में भी एक कोरोना पॉज़िटिव मिला है. इन मामलों के मिलने के बाद श्रम शक्ति भवन को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. पूरी बिल्डिंग का सैनिाइजेशन किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों पर कोविड-19 का हाई रिस्क माना जा रहा है, ऐसे में इन सभी को अगले सात दिनों के लिए होम क्वारनटाइन के निर्देश दिए गए हैं. 



कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो वह अपना टेस्ट खुद करवा कर और इसकी सूचना दफ्तर को भी दें. विभागों ने पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी कर्मियों को आदेश दिए हैं कि अगर वह प्रकार की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो घर से ही काम करें. 

बता दें कि शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जो ताजा आंकड़ें जारी किए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है. वहीं बात करें कुल संक्रमितों की तो आपको बता दें कि शनिवार को यह संख्या बढ़कर 308993 हो गई है. वहीं 154330 लोग इस खतरनाक वायरस Covid-19 को हराने में कामयाब रहे हैं. इस वायरस की वजह से अब तक कुल 8884 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 49.94 फीसदी पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. इस वायरस के लिए अभी तक कोई टीका विकसित नहीं किया जा सका है.



Log In Your Account