मुंबई. अमेरिका स्थित टीपीजी कैपिटल, जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ निवेश की बातचीत कर रहा है। खबर है कि टीपीजी निवेश कर सकती है। अगर कोई सौदा होता है, तो टीपीजी जियो में निवेश कर अमेरिकी निजी इक्विटी साथियों केकेआर, सिल्वर लेक और जनरल अटलांटिक से आगे निकल जायेगा।
एक से सवा अरब डॉलर कर सकती है निवेश
बता दें कि टीपीजी उबर, एयरबीएनबी और सर्वेमंकी विश्व की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेशक हैं। टीपीजी की पिछले कुछ हफ्तों से बातचीत हो रही है। टीपीजी एक से सवा अरब डॉलर का सौदा कर सकता है। हालांकि यह निवेश 1.5 अरब डॉलर तक भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसकी घोषणा आने वाले कुछ दिनों में की जाएगी। जियो प्लेटफॉर्म्स ने अपनी पहली हिस्सेदारी फेसबुक को बेची थी। इसके बाद लगातार हर हफ्ते एक-एक निवेशक निवेश करते गए।
8 सौदों से जियो को मिला है 97,885 करोड़ रुपए
सात हफ्तों में आठ ट्रांजैक्शन के जरिए 21 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 97,885.65 करोड़ रुपए जियो ने जुटाया है। जियो के पास 38.8 करोड़ ग्राहक हैं। टेलीकॉम बिजनेस अब आरआईएल का विकास इंजन बन गया है। यह समूह के तेजी से बढ़ते खुदरा कारोबार के साथ-साथ तेल और पेट्रोकेमिकल्स में हुई गिरावट की भरपाई करने में मदद कर रहा है। फेसबुक और केकेआर जैसे फंड्स के अलावा मुबादला और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) जैसे मिडिल-ईस्टर्न सॉवरेन फंड्स भी जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किए हैं।
जियो प्लेटफॉर्म की वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए
जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए है। सऊदी अरब का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) भी जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ 1.5 बिलियन डॉलर निवेश के लिए लगा हुआ है। अगले कुछ दिनों में यह भी डील संभव है। इस साल फरवरी में, टीपीजी कैपिटल एशिया VII ने 4.6 बिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी। भारत में टीपीजी ने वित्तीय सेवाओं, रिटेल और फार्मा जैसे क्षेत्रों में 2 अरब डॉलर से का निवेश किया है।
जियो में 9 प्रतिशत और हिस्सेदारी बिक सकती है
जियो में निवेश को लेकर पिछले 5-6 हफ्तों में टीपीजी से बातचीत का दौर और तेज हो गया है। अप्रैल में टीपीजी ने महामारी के दौरान अपना पहला सौदा किया था जब इसने सस्ती हेल्थ सर्विसे प्रोवाइडर LifeStance Health Inc में ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी थी। पहले से ही 21 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी जियो में बिकने के बाद मुकेश अंबानी 9 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेच सकते हैं।