15 साल पहले अटेम्प्ट टू रेप के लगे आरोप पर खुलकर बोले शोएब अख्तर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2005 ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अख्तर को उस दौरे के बीच से ही स्वदेश भेज दिया गया था। उस समय कहा गया था कि अख्तर अनफिट थे और इसलिए उन्हें पहले वनडे इंटरनैशनल के बाद स्वदेश भेजा गया। उस समय खबर आई थी कि एक महिला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर पर अटेम्प्ट टू रेप का आरोप लगाया था। अख्तर ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की। करीब 15 पुराने इस मामले को लेकर अख्तर ने कहा कि उनका नाम बिना मतलब इसमें घसीटा गया था।

हेलो ऐप के साथ लाइव चैट के दौरान अख्तर ने कहा, 'अटेम्प्ट ऑफ रेप का एक केस था, जो मुझपर डाल दिया गया था। मैं पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के बाद अनफिट हो गया था। सबको लगा शोएब भाई ही होंगे। दरअसल पाकिस्तान का कोई और क्रिकेटर था, जिसने यह किया था। उस क्रिकेटर के साथ किसी लड़की की मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। मैं खुलासा कर रहा हूं कि पाकिस्तान मैनेजमेंट, उस समय के पीसीबी चेयरमैन और उस समय के कप्तान ने मिलकर उस क्रिकेटर का नाम छुपा लिया था और मुझे वापस भेज दिया था।'

अख्तर ने कहा, 'इसको लेकर अब विवाद शुरू हो सकता है। सेक्शुअल असॉल्ट का केस था, सब ने कहा अख्तर भाई ही होंगे, लोगों ने कहा यह पार्टी ब्वॉय है, प्ले ब्वॉय है। मैं आपको बता रहा हूं वो क्रिकेटर उस समय का सबसे शरीफ लड़का था, टीम को उसका नाम पता चल गया। मैंने पीसीबी से बाद में कहा कि आपको उसका नाम नहीं बताना मत बताओ सबको लेकिन मेरा नाम इस मामले से क्लियर करिए। पीसीबी ने ना उस खिलाड़ी का नाम बताया और ना मेरा ना क्लियर किया।'



Log In Your Account