सोने-चांदी की कीमतों में फिर लगी आग, जानिए क्या हो गया है 10 ग्राम Gold का रेट

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

नई दिल्ली: अनलॉक 1.0 (Unlock) के बीच देश में ज्यादातर मॉल्स और रेस्टोरेंट्स खोले जा रहे हैं. लॉकडाउन में रियायत का यही सिलसिला अब अन्य देशों में देखने के मिलने लगा है. इस बीच बाजारों में उम्मीद जगने लगी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव (Gold Rate) 348 रुपये उछाल के साथ 46,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver Rate) भी 794 रुपये का उछाल दर्शाती 49,245 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 348 रुपये की तेजी आई.' उन्होंने कहा कि कारोबारी गतिविधियो और परिवहन सेवाओं के फिर से शुरु होने से आने वाले महीनों में मांग की स्थिति में क्रमिक सुधार होगा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,696 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव तेजी दर्शाता 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गया.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सरकार पर कसा तंज
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार गरीब है इसलिए उसे ज्यादा कर की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, ' ईंधन की कीमतें 2 दिन में 2 बार बढ़ीं. दो सप्ताह पहले कर वृद्धि की गई. इस बार तेल कंपनियों के फायदे के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई.' 



Log In Your Account