भोपाल. 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले से ही विद्यार्थी पहुंचे। यहां थर्मल स से उनका तापमान जांचने के बाद हाथों में सैनिटाइजर लगवाकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। कोरोना वायरस के चलते इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइजर लगवाकर साफ करवाया गया। इसके साथ ही थर्मल सक्रीनिंग से उनका तापमान भी देखा गया। परीक्षा कक्ष के अंदर छात्रों को एक-एक बेंच छोड़कर शारीरिक दूरी बनाकर रखा गया है।