जैन मंदिराें के अंदर अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ धोकर जाने पर राेक रहेगी, पानी से धुलेंगे हाथ

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2020

इटारसी. जिले के सभी स्थलों के पट सोमवार से खुलेंगे लेकिन भक्तों की भीड़ नहीं होगी। रविवार काे मंदिराें में सफाई की गई। परिसर में सोशल डिस्टेंस के लिए गोले और श्रद्धालुओं के सैनिटाइजेशन के लिए फैन लगाए गए। सेठानी घाट पर लगे बैरिकैड्स सोमवार सुबह हटा लिए जाएंगे।  इटारसी जैन मंदिरों में भी भगवान का अभिषेक और पूजन पाठ होगा किंतु मंदिर के अंदर अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ धोकर जाना निषेध रहेगा। मंदिरों के बाहर साबुन और पानी से हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी। धर्मावलंबी सोशल डिस्टेंस के साथ मस्जिद और गिरजाघरों में भी इबादत व प्रेयर करेंगे। मंदिरों में दर्शन करने के लिए आचार संहिता तैयार की गई है। गेट के बाहर नियमों के बोर्ड लगवा दिए गए हैं। मालवीय गंज में बूढ़ी माता मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए लिखा है सावधानी में ही सुरक्षा है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के संदेश के फ्लैक्स और बोर्ड लगाए गए हैं। मंदिर में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।



Log In Your Account