ललितपुर. उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम एक गल्ला व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पुत्र ने बताया कि, पिता ने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें व्यापार में घाटा और चार अन्य व्यापारियों से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात लिखी हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पुत्र ने बाद में एक फोटो कॉपी दिया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा द्वित्तीय निवासी रामकुमार साहू (38) पुत्र कामता प्रसाद साहू गल्ला मंडी में आढ़तिया था। उसके मोहल्ले में दो मकान हैं। उसका पुत्र दूसरे मकान में दोपहर के समय पढ़ाई करने जाता था, वह हर रविवार को दोपहर में दूसरे मकान में जाकर मंडी का हिसाब-किताब मिलाता था। रविवार को वह पूर्व की तरह दूसरे मकान में चला गया और देर शाम तक बाहर नहीं निकला। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो उसका पुत्र उसे बुलाने के लिए दूसरे मकान में गया। जहां रामकुमार रस्सी के फंदे पर लटक रहा था।
उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुत्र ने बताया कि, शव के पास टेबल पर एक सुसाइड नोट पड़ा मिला। जिसमें अपने पार्टनर चार व्यापारियों द्वारा परेशान किए जाने व भारी नुकसान होने से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी हैं। इधर, चौकी इंचार्ज सुजीत कुमार ने कहा कि उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। मृतक के पुत्र ने बाद में एक फोटो कॉफी का पत्र दिया है। वह इसकी जांच कर रहे हैं।