दिल्ली आने वालों के लिये राहत की खबर, कल से फिर खुल जाएंगे बॉर्डर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर सोमवार से एक बार फिर से देशवासियों के लिए खोल दिए जाएंगे. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कोई खास सुधार नहीं आया है और स्थिति जस की तस बनी हुई है.

राजधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के साथ लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा को पिछले हफ्ते 7 दिनों के लिए सील करने का ऐलान किया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जून को 7 दिनों के लिए दिल्ली की सीमाएं बंद करने की घोषणा की थी, इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से लोग दिल्ली में बिना पास के एंट्री नहीं कर पा रहे थे. न ही दिल्ली के लोग हरियाणा और यूपी में जा पा रहे थे.

मंदिर, मॉल और रेस्तरां भी खुलेंगे

7 दिन बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर का सील हटाने का ऐलान किया है.मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोमवार से दिल्ली में रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थल भी खोले जाएंगे. इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य है.

केजरीवाल ने लोगों से मांगे थे सुझाव

दिल्ली के बॉर्डर खोले जाएं या नहीं इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगे थे. केजरीवाल की अपील पर 7.5 लाख लोगों ने सुझाव दिए थे. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में देशभर के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. अगर बॉर्डर खोल दिया गया तो अस्पतालों के पूरे बेड कुछ दिन में ही भर जाएंगे. अब दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज किया जाएगा. जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में देश भर से आए लोगों का इलाज होगा.



Log In Your Account