लॉकडाउन में गरीबों की मदद पर लाखों खर्च करने वाली सैलून संचालक की बेटी बनी UNADAP की गुडविल एंबेसडर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

चेन्नई : तमिलनाडु के मदुरै में एक सैलून चलाने वाले की बेटी को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (UNADAP) के लिए "गुडविल एंबेसडर टू द पुअर" नियुक्त किया गया है. इस लड़की का नाम एम नेत्रा है. नेत्रा ने पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए 5 लाख रुपये को गरीबों की मदद पर खर्च करने के लिए अपने पिता को मनाया. इन पैसों का उपयोग कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच दिक्कतों का सामना कर रहे गरीबों की मदद पर किया गया है. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में नेत्रा और उसके पिता की प्रशंसा की थी,

तमिलनाडु के मंत्री सेलुर राजू ने नेत्रा के इस काम की तारीफ करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री पलानीसामी से स्वर्गीय मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर एक पुरस्कार से इस बच्ची को सम्मानित करने का आग्रह करेंगे. 

मंत्री ने कहा, "कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेत्रा की तारीफ की थी. वह मदुरै का गर्व है." उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से सिफारिश करूंगा इस लड़की को आगामी दिनों में जे जयललिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए." 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात कार्यक्रम' के दौरान नेत्रा के पिता सी मोहन की भी तारीफ की थी. उन्होंने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच मुश्किल में फंसे लोगों के लिए अपनी बचत खर्च की है.

पीएम मोदी ने कहा, "मोहन जी मदुरै में सैलून चलाते हैं.  कड़ी मेहनत से उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपये जोड़े थे. लेकिन इस मुश्किल समय में उन्होंने अपनी बच्ची की पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए पैसों को गरीब और जरूरतमंद लोगों पर खर्च कर दिया." 

UNADAP ने कहा कि नेत्रा को न्यूयॉर्क और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलनों में बोलने का अवसर मिलेगा.



Log In Your Account