सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई इंडेक्स के बढ़त वाले शेयरों में सबसे आगे बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक है. कोटक बैंक के शेयर में करीब 8 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार के अंत में शेयर 7.52 फीसदी या 1343.20 अंक पर बंद हुए. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि अरबपति बैंकर उदय कोटक ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ की अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.बताया जा रहा है कि वह इसे कम से कम 6,804 करोड़ रुपये में बेचने वाले हैं.
रिजर्व बैंक के साथ चल रही थी खींचतान
कोटक की बैंक में अधिक हिस्सेदारी होने के कारण रिजर्व बैंक के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी. इसे लेकर कोटक ने रिजर्व बैंक के खिलाफ दिसंबर 2018 में मुंबई उच्च न्यायालय की शरण ली थी. यह मामला अभी अदालत में लंबित है. इस बिक्री से बैंक में उनकी हिस्सेदारी घट कर 26 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो आरबीआई द्वारा तय नियम के दायरे में होगी.
शेयर बाजार का हाल
मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 522 अंक या 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 33,825.53 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 9,979.10 अंक पर रहा. निफ्टी में करीब 153 अंक (1.56%) की तेजी रही. बीएसई इंडेक्स के टॉप लूजर्स में मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर रहे. बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं. यह लगातार पांचवां दिन है जब शेयर बाजार में तेजी आई है.
आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन देश के शेयर बाजारों में जून माह की शुरुआत तेजी के साथ हुई. वित्त, ऊर्जा और रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई. इस वजह से सेंसेक्स सोमवार को 879 अंक उछलकर 33,303 अंक पर पहुंच गया.
दिन में बीएसई-30 सेंसेक्स एक समय 1,250 अंक तक के उछाल पर था. कारोबार की समाप्ति पर यह 33,303.52 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर मूल्यों पर आधारित एनएसई निफ्टी 245.85 अंक यानी 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9,826.15 अंक पर बंद हुआ.