जमुई. बिहार में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। बुधवार सुबह जमुई जिले के एक मरीज की मौत हो गई।
मृतक की उम्र 64 साल थी। वह मुंबई में रहकर फल बेचते थे। लॉकडाउन लगा तो रोजी रोटी बंद हो गई। वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 22 मई को जमुई पहुंचे। उन्हें खैरा के क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। 26 मई को उनका सैंपल लिया गया। 28 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मरीज को क्वारैंटाइन सेंटर से हटाकर गिद्धौर कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया।
गिद्धौर कोविड केयर सेंटर में मरीज का इलाज चल रहा था। मंगलवार देर रात उनकी स्थिति खराब हो गई। बेहतर इलाज के लिए मरीज को पटना रेफर किया गया। एम्बुलेंस से उन्हें पटना लाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।