सबसे प्रभावित राज्य में जून में ही स्कूल खोलने की तैयारी, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2020

आज से देशभर में लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अनलॉक 1 (Unlock 1) भी शुरू किया गया है। यानी धीरे-धीरे कर लॉकडाउन खोलने की शुरुआत। केंद्र सरकार ने अपनी ओर से काफी हद तक छूट दे दी है। लेकिन राज्यों के पास पूरा अधिकार है कि उन्हें अपने प्रदेश में क्या खोलना है और क्या नहीं।

हालांकि जुलाई से पहले स्कूल खोले जाने की चर्चा नहीं थी। लेकिन अब देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य जून से ही स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। ये राज्य है महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'कोरोना वायरस महामारी बच्चों की शिक्षा का रास्ता नहीं रोक सकती। नया शैक्षणिक सत्र 2020-21 जून से ही शुरू किया जाना चाहिए। इस मामले में महाराष्ट्र पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा।'

महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम उद्धव ने बात की। उन्होंने कहा कि 'राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और जो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल खोले जाने चाहिए। लेकिन जहां स्कूल खोलने में दिक्कत हो, वहां ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प चुना जाना चाहिए।'

सीएम उद्धव ठाकरे ने शिक्षा विभाग को भविष्य को ध्यान में रखकर ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए भी कहा है। कहा कि 'शिक्षा एक जरूरत है, जिसे रोका नहीं जा सकता। प्रायोगिक तौर पर शिक्षा विभाग गूगल के प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल शुरू कर सकता है।'

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों को फिलहाल कोरोना के खिलाफ क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें पहले अच्छी तरह सैनिटाइज और डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। तभी उन स्कूलों को बच्चों के लिए खोला जाएगा।



Log In Your Account