नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए देश में लॉकडाउन है। इस वक्त दिल्ली पुलिस अपने सबसे बड़े समाजसेवा मिशन पर है। इसके लिए पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक ने तारीफ की है। अब पुलिस के इसी सेवा भाव से प्रभावित होकर लॉकडाउन में सपना चौधरी भी नजफगढ़ थाने पहुंच कर नेक काम में जुट गईं। दिल्ली ही नहीं पूरे देश-दुनिया में अपने डांस से जलवा मचाने वाली सपना चौधरी सोमवार को पुलिसवालों के साथ एक अलग ही अंदाज में दिखीं। वह जमीन पर बैठ ही पूरियां बेलने लगीं और लोगों को खाने के लिए सामान तैयार करने लगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस लॉकडाउन में लगातार भूखे, बेघर और परेशान श्रमिकों को खाना खिला रही है। यह अभियान काफी व्यापक तरीके से चल रहा है। दिल्ली पुलिस की इसी सेवा भाव से प्रभावित होकर डांसर सपना चौधरी नजफगढ़ पहुंच कर जरूरतमंद लोगों के लिए पूरियां तैयार करने लगीं।
इससे पहले नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में भारत की स्टार महिला पहलवान और भारतीय जनता पार्टी लीडर बबीता फोगाट पहुंच कर खाना बनाने में मदद कर चुकी थीं। इस दौरान बबीता फोगाट ने वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इसके बाद बबीता ने जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाने में पुलिस कर्मी महिला जवानों की मदद की। बता दें कि इसको लेकर बबीता फोगाट ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर पोस्ट भी किया था। दिल्ली पुलिस कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए खाना और मास्क भी बना रही है।
इधर, बता दें कि दिल्ली सहित पूरे देश भर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तरह-तरह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कॉलेज लेन रेलवे कालोनी बंगाली मार्केट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर बाराखंभा थाने के एसएचओ प्रहलाद सिंह यादव, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकुतला श्रीवास्तव और अन्य कर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील रजोरिया ने बताया कि लॉकडाउन में कार्य कर रहे लोगों को सम्मान सभी को करना चाहिए क्योंकि वह अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे लिए कार्य कर रहे हैं।