मेडिकल में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी, किंजल प्रथम, राशि का दूसरा स्थान

Posted By: Himmat Jaithwar
11/3/2022

रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) ने राज्य कोटे की मेडिकल स्नातक (एमबीबीएस व बीडीएस) सीटों की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसमें किंजल सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। किंजल का नीट में 685 अंक और नीट ओवर आल रैंक 455 है। वहीं राशि वर्मा नीट के 666 अंक के साथ दूसरे और स्वराज मिश्रा 664 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डीएमई द्वारा 3,470 छात्रों की सूची जारी हुई है। इसके बाद डीएमई द्वारा सीटों की अलाटमेंट सूची निकाली जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश होगा।

राज्य केनौ शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 1,120 और तीन निजी मेडिकल कालेजों में 450 सीटों पर प्रवेश होना है। 12 मेडिकल कालेजों में 1,570 सीटें उपलब्ध हैं। ईडब्ल्यूएस की सीटें बढ़ी तो एमबीबीएस की सीटों में इजाफा होगा। इसी तरह राज्य में एक शासकीय डेंटल कालेज में 100 व पांच निजी डेंटल कालेजों में 500 यानी कुल 600 सीटें है।

डीएमई डाक्टर विष्णु दत्त ने कहा, राज्य कोटे की मेडिकल सीटों के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। कालेज आवंटन के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेंगे।
वर्तमान में शासकीय मेडिकल कालेजों में सीटें
मेडिकल कालेज - मूल सीटें - कोटा
रायपुर - 150 - 30

बिलासपुर - 150 - 30
अंबिकापुर - 100 - 25
रायगढ़ - 50 - 10
जगदलपुर - 100 - 25
कांकेर - 100 - 25
राजनांदगांव - 100 - 25
महासमुंद - 100 - 00
कोरबा - 100 - 00
डेंटल की सीटें पर एक नजर
100 बीडीएस की सीटें शासकीय कालेज में

500 बीडीएस की सीटें निजी कालेजों में
600 बीडीएस की कुल सीटों पर होंगा प्रवेश



Log In Your Account