महासमुंद। राशि का भुगतान न होने पर नाराज जेजेएम ठेकेदारों ने पीएचई कार्यालय में तालाबंदी कर दी। ठेकेदारों ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के 128 ठेकेदारों का 65 करोड़ लंबित है। अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं। चर्चा करने तक सामने नहीं आ रहे हैं।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में 128 ठेकेदार कार्यरत हैं। ये सालभर से पानी टंकी का निर्माण कर रहे हैं। ज्यादातर काम 90 फीसद हो चुका है। किंतु भुगतान 30 से 35 फीसद ही हुआ है। ठेकेदार यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नैनित केडिया ने कहा कि अधिकारी भुगतान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। कल से त्योहार शुरू है। मजदूर, मटेरियल का भुगतान करना है। त्योहार को लेकर पेमेंट का दबाव है। लेकिन अधिकारी झूठा आश्वासन दे रहे हैं। ऐसे में काम नहीं चलेगा। यूनियन ने कहा कि त्योहार पूर्व भुगतान नहीं हुआ तो काम बंद कर देंगे।