रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना पुलिस के पास एक अजीब शिकायत पहुंची।कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक मवेशी के साथ कुछ गलत हरकतें कर रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मामले में पशु क्रूरता और अप्राकृति संबंध बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
खमतराई पुलिस थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि शुक्रवार रात खमतराई इलाके से गुजर रहे कुछ बाइक सवारों ने एक युवक को गाय के पास नग्न हालत में खड़ा देखा। वह गाय के पैर को बांधकर गलत हरकत करने की कोशिश में था।यह देखकर आक्रोशित युवकों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मूलत: मध्यप्रदेश के मंडला निवासी आरोपित राम प्रसाद मरावी को गिरफ्तार कर लिया।वह पिछले कुछ महीनों से बीरगांव इलाके की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहा था।आरोपित ने नशे की हालत में गंदी हरकत करना कबूल किया।
गाय का मेडिकल टेस्ट हुआ
पुलिस ने बताया कि सड़क पर आवारा घुम रहे मवेशियों को युवक अक्सर पकड़ कर इस तरह की हरकते करता था। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस गाय को भी थाने लेकर आई। इसके बाद पशु चिकित्सक से गाय का मेडिकल टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट की रिपोर्ट अभी पुलिस को मिली नहीं है। गाय को सुरक्षित खमतराई इलाके की एक गौशाला में पुलिस ने रखवाया है।
पहले भी हो चुकी है घटना
तीन महीने पहले खमतराई थाना इलाके में इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी।तब स्थानीय लोगों की भीड़ ने आलम नामक युवक को पकड़कर बुरी तरह से पीटा था। जब भीड़ ने पकड़ा तो आरोपित ने अपनी गलती कबूल ली थी।पेशे से वह ड्राइवरी का काम करता है।
पशु क्रूरता मामले में सख्त नहीं प्रशासन
गौ सेवकों का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आ चुके है फिर भी प्रशासन सख्ती नहीं बरत रहा है।पिछले चार महीने में हाईवे से ही ऐसे कई ट्रक पकड़े गए हैं,जिनमें मवेशियों की तस्करी भी हो रही थी।मवेशियों की तस्करी में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।