देश को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बन सकते हैं। सबकुछ ठीक रहा तो रोजर बिन्नी बीसीसीआई में सौरव गांगुली का स्थान लेंगे। वहीं सचिव पद पर जय शाह का दावा सबसे बड़ा है। जय शाह इस पद पर बने रह सकते हैं। 18 अक्टूबर को बीसीसीआई के होना हैं। इससे पहले सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई की आंतरिक बैठक में चर्चा हुई। जय शाह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और गुजरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
रोजर बिन्नी मंगलवार को बीसीसीआई प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जो उम्मीदवार बीसीसीआई पदाधिकारी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं वे मंगलवार और बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि आशीष सेलर, अरुण सिंह धूमल की जगह नए कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
चयनकर्ता भी रह चुके हैं रोजर
रोजर बिन्नी भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले स्कॉटिश मूल के पहले एंग्लो-इंडियन हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए और फिर भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रोजर बिन्नी ने 1979 से 1987 के बीच भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेले हैं। पूर्व में रोजर बिन्नी ने वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरुष टीम चयनकर्ता के रूप में भी सेवाएं दी हैं। जब 2015 विश्व कप के लिए टीम चुनी गई तब भी बिन्नी चयन पैनल में थे।
रोजर बिन्नी का नाम इस महीने की शुरुआत से बीसीसीआई अध्यक्ष की दौड़ में है। उन्हें बीसीसीआई एजीएम के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के रूप में भी नामित किया गया था।