LG ने चिट्ठी लिखकर मर्यादा लांघने का लगाया आरोप, सीएम बोले - 'फिर मिला लव लेटर'

Posted By: Himmat Jaithwar
10/8/2022

दिल्ली में उपराज्यपाल विनय सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एलजी मामले को जितनी गंभीरता से ले रहे हैं, मुख्यमंत्री उसे उतने ही मजाकिया अंदाज में टाल रहे हैं। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री को फिर एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने मंत्रियों और नेताओं के भ्रामक, अनर्गल और तथ्यहीन बयानों का संज्ञान लें। उपराज्यपाल ने खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दिल्ली की जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

चिट्ठी में एलजी ने उठाये सवाल

उपराज्यपाल ने लिखा, "उन्होंने अनेक बार दिल्ली के लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। आपके मंत्रिमंडल ने स्वयं अपनी बहुप्रचारित आबकारी नीति 2021 को असफल और सक्षम मानते हुए वापस ले लिया। इस नीति के क्रियान्वयन में घोटाले के आरोप लगे और अनेक उच्च पदस्थ लोगों की भूमिका कथित रूप से संदेहादस्पद रही। क्या इस मामले में जांच के आदेश देकर मैंने कुछ गलत किया?"

उपराज्यपाल ने पत्र में आगे लिखा, "मैंने आपको पत्र लिखकर आगाह किया कि आप मुख्यमंत्री के तौर पर फाइलों पर हस्ताक्षकर नहीं करते जो कि पूर्णतया अनुचित और असंवैधानिक है। अनेक महत्वपूर्ण निर्णय आपके निजी सचिवों के हस्ताक्षर से ले लिए जाते हैं।क्या मेरे द्वारा इस बात के लिए प्रति आपको आगाह करना गलत था?"

'प्रेम पत्र' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया
उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के 'लव लेटर' वाले तंज पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि मेरे इस संदेश को आप सही मायने में, दिल्ली के अभिभावक से प्राप्त 'कर्तव्य पत्र', जिसे आप 'प्रेम पत्र' की संज्ञा दे रहे हैं, के रूप में स्वीकार करेंगे। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पत्र के जवाब में एलजी पर एक बार फिर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "आज एक और लव लेटर आया है."



Log In Your Account