सट्टे का करोड़ों रुपये इधर से उधर करने वाले हवाला कारोबारी पुलिस के निशाने पर, गिरफ्तारी से बचने बदल रहा ठिकाना

Posted By: Himmat Jaithwar
10/2/2022

रायपुर। आनलाइन गेमिंग एप से करोड़ों का सट्टा लगाकर बड़ी रकम इधर से उधर करने वाले हवाला कारोबारी व एजेंट भी अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। पुलिस की गिरफ्त से बचने सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से देश लौटने के बाद लगातार स्थान बदल-बदलकर छिप रहे हैं।

पुलिस अफसरों का कहना है कि सट्टा किंग को दबोचने के लिए पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर रवाना की गई है।जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उनसे पूछताछ में साफ होगा कि सट्टे के खेल से कौन-कौन जुड़े हुए हैं और हवाला से कितनी रकम रोज उधर से उधर किया जाता है।

तफ्तीश में साफ हुआ है कि बड़ी रकम को हवाला और छोटी रकम एजेंटों के द्वारा किराए पर लिए गए बैंक खातों से भुगतान किया जाता है। गेमिंग एप के खेल में अब तक 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। इनमें से अधिकांश खाइवालों के एजेंट है।



Log In Your Account