बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, नर्मदा नदी के घाटों पर पानी का स्तर 12 से 15 फीट बढ़ेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
9/23/2022

जबलपुर। जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के साथ बरगी डेम के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले दिनों से अच्छी-खासी वर्षा हो रही है। इसकी वजह से बरगी डैम में पानी की आवक बढ़ गई है और इसके जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऐसे में बरगी डैम के गेटों से लगातार पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है। पिछले कई दिनों से डैम के नौ गेट खोले गए हैं। बारिश की वजह से पानी की आवक बांध में बढ़ गई है और अब इसके बाद डैम के 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री ए.के. सूरी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे डैम से जल की निकासी बढ़ाई गई है। इसके 13 गेट 1.53 मीटर औसत ऊँचाई तक खोल दिए गए हैं और इसकी वजह से नर्मदा नदी के घाटों पर पानी के वर्तमान स्तर से 12 से 15 फुट तक वृद्धि होगी। घाटों पर लोगों को सतर्क कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री के अनुसार बांध से जल निकासी को 1250 क्यूमेक से बढाकर 3083 क्यूमेक किया गया है।



Log In Your Account