दिल्ली पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, आज सोनिया गांधी से करेंगे मुलाक़ात, मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान

Posted By: Himmat Jaithwar
9/21/2022

एक तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर अनिश्चय की स्थिति है, तो दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरु हो गई है। उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली पहुंचे हैं और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सीएम और कांग्रेस का अध्यक्ष पद दोनों अपने पास रखना चाहते हैं। सोनिया गांधी से आज मुलाक़ात के बाद अशोक गहलोत कोच्चि जाएंगे और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही आखिरी बार उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वापसी के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। अगर वो नहीं माने तो वो अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

सचिन पायलट बनेंगे सीएम?

उधर राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा शुरु हो गई है। सचिन पायलट के समर्थक काफी समय से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है। लेकिन सचिन पायलट के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलना आसान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सीएम गहलोत चाहते हैं कि अध्यक्ष चुने जानेके बाद भी कुछ समय तक उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने दिया जाए। वहीं अगर पद छोड़ते भी हैं तो उन्होंने शर्त रखी है कि सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए, बल्कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाया जाए।



Log In Your Account