पंजाब सीएम भगवंत मान को कथित रूप से विमान से उतारने की घटना की करेंगे पुष्टि: उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted By: Himmat Jaithwar
9/20/2022

भारत के उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के कथित रूप से विमान से उतारे जाने की खबर पर अपनी पहली टिप्पणी दी है। घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है और वे तथ्यों की पुष्टि करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उड्डयन मंत्रालय निश्चित रूप से इस मामले को देखेगा। हालांकि यह सब जर्मन एयर कैरियर लुफ्थांसा द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर निर्भर करता है, जिसने फ्रैंकफर्ट में सीएम मान को कथित तौर पर उतार दिया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री को लुफ्थांसा विमान से उतारे जाने के आरोपों की जांच की मांग पर नागरिक उड्डयन मंत्री कहते हैं "यह विदेशी धरती थी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों की पुष्टि करें। जर्मन एयर कैरियर लुफ्थांसा पंजाब के सीएम भगवंत मान पर हाल ही में विमान से उतारने के आरोपों को लेकर विवादों में है। कंपनी ने इस पूरे मामले पर एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया। हालांकि, लुफ्थांसा ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एयरलाइन ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है कि देरी में सीएम भगवंत मान शामिल हैं या नहीं।



Log In Your Account