सनसनी: घर के आँगन में दबी मिली थी महिला की लाश, फिर ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

Posted By: Himmat Jaithwar
9/20/2022

रायगढ़। जिले में घर के आँगन से खोदकर निकाली गई महिला की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक महिला के लिव-इन पार्टनर को जशपुर जिले के कुनकुरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रेमी ने हत्या का जुर्म कबूल भी कर लिया है। इस मामले में आरोपी ने जो खुलासे किए हैं वह चौंका देने वाले है। आरोपी का कहना है की उसे अपने जुर्म का कोई अफ़सोस नहीं है। उसका कहना है की उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ अवैध संबंध था। आरोपी खगेश्वर का कहना है की उसने अपनी प्रेमिका को किसी गैर मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी खगेश्वर ने कहा की वह प्रेमिका कांति यादव से बेहद प्यार करता था। अपनी प्रेमिका के लिए उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को भी छोड़ दिया था लेकिन प्रेमिका ने उसके साथ बेवफाई की।आरोपी ने बताया की अगस्त में वह अपनी दादी के दशगात्र में कुनकुरी गया था। उसने अपनी प्रेमिका कांति से भी साथ चलने को कहा था लेकिन उसने साथ चलने से इंकार कर दिया था। जब 14 अगस्त को वह दशगात्र में शामिल होकर होकर घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। जब वह अंदर गया तो उसकी प्रेमिका किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। खगेश्वर को देखते ही वह दूसरा व्यक्ति वहां से फरार हो गया। उसने बताया की उसने उस व्यक्ति को पहले कभी नहीं देखा था वह उसे नहीं जानता। उसने प्रेमिका कांति से जब इस बारे में पुछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस बात पर खगेश्वर को बेहद गुस्सा आया और उसने कांति को लगातार कई थप्पड़ मारे और उसका सिर दिवार पर दे मारा जिससे कांति की वहीं मौत हो गई। इस पूरी घटना के अगले दिन उसने घर के आँगन में बड़ा गड्ढ़ा किया और उसे दफना दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।गौरतलब है की चक्रधरनगर थाना क्षेत्र निवासी कांति यादव (42 वर्ष) जिला जशपुर थाना पत्थलगांव ग्राम कंडोला की रहने वाली थी। महिला कुछ साल पहले अपने पति को छोड़कर अतरमुड़ा में रहती थी। कांति यादव के 2 बेटे व एक बेटी है जिसमें बेटी का विवाह हो चुका है। वही मृतिका के बेटे व स्वजनो ने पुलिस को बताया कि महिला जशपुर जिला निवासी अजय उर्फ खगेश्वर के साथ निवास में लंबे समय से लिव-इन में रह रही थी।वहीं उसके घर में दोनों बेटे का आना जाना व फोन पर संपर्क भी होता था। किन्तु विगत 1 सितंबर से महिला के बहन व बेटे जब उससे संपर्क करते तो उसका मोबाइल बंद मिल रहा था व खगेश्वर के पास जब उसकी सुध लेते तो वह उन्हें गुमराह कर रायपुर में किसी रिश्तेदार के यहां होना बताता था। इस दरमियान 2 दिन पहले मृतिका का मंझला बेटा उसके घर आया और देखा कि घर में कई तरह के बदलाव नजर आया, साथ ही आंगन में घास व मक्के की खेती हुई थी। वहीं एक जगह में मिट्टी भी उधड़ी नजर आई लेकिन वह उसे नजर अंदाज कर वहां रहने लगा, लेकिन बीती रात जब वह लघुशंका के लिए बाहर आया तो मक्के की फसल के पास मिट्टी में कुछ संदेहास्पद मानव अंग नजर आया।जिसके बाद वह वापस घर आकर सो गया। इसके बाद सुबह फिर से उक्त स्थल में गया तो पाया कि वहां मानव अंग बारिश के चलते बाहर आ गया था। जिससे महिला के बेटे ने अपने परिजनों को बताते हुए चक्रधर नगर पुलिस को भी अवगत कराया। ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में छनबीन की गई तो लाश मिला। इसके बाद न्यायीक दण्डाधिकारी को अवगत कराते हुए खुदाई का आदेश लिया गया और उनके ही समक्ष खुदाई कर लाश निकाला गया।



Log In Your Account